'कुमारी' नाम की कन्या जो 2 वर्ष की होती हैं दुख और दरिद्रता का नाश, शत्रुओं का क्षय और धन, आयु की वृद्धि करती हैं।
'कल्याणी' नाम की कन्या 4 वर्ष की होती है। इनका पूजन करने से विद्या, विजय, सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
'रोहणी' नाम की कन्या 5 वर्ष की होती है। इनके पूजन से रोगनाश हो जाता है।
'कालिका' नाम की कन्या 6 साल की होती हैं। इनके पूजन से शत्रुओं का नाश होता है।