2. दूध : यदि नवमी गुरुवार की है तो दूध का त्याग करें।
3. केला : यदि नवमी गुरुवार की है तो केले का त्याग करें।
4. बैंगन : यह भी कहा जाता है कि बैंगन का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
5. लहसुन और प्याज : यदि व्रत कर रखा है तो इस दिन लहसुन और प्याज से पारण नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अनाज, दाल और चावल : यदि व्रत कर रखा है तो इस दिन दाल, चावल और अनाज नहीं खाते हैं।