नवरात्रि में किस तिथि पर करें किस देवी का पूजन, जानिए...

शक्ति की उपासना का पर्व 'नवरात्रि' प्रतिपदा से नवमी तक सनातन काल से मनाया जा रहा है। इन दिनों नवरात्रि की 9 देवी शक्तियों की आराधना की जाती है। आइए जानते हैं नवरात्रि में किस तिथि पर करें किस देवी का पूजन करें... 
नवरात्रि और 9 देवियों का पूजन : 
 
1. प्रतिपदा तिथि : घटस्थापना, श्री शैलपुत्री पूजा
 
2. द्वितीया तिथि : श्री ब्रह्मचारिणी पूजा
 
3. तृतीया तिथि : श्री चन्द्रघंटा पूजा
 
4. चतुर्थी तिथि : श्री कूष्मांडा पूजा
 
5. पंचमी तिथि : श्री स्कंदमाता पूजा
 
6. षष्ठी तिथि : श्री कात्यायनी पूजा
 
7. सप्तमी तिथि : श्री कालरात्रि पूजा
 
8. अष्टमी तिथि : श्री महागौरी पूजा, महा अष्टमी पूजा, सरस्वती पूजा
 
9. नवमी तिथि : चैत्र नवरात्रि : श्री रामनवमी, शारदीय नवरात्रि : श्री सिद्धिदात्री पूजा, महानवमी पूजा, आयुध पूजा। 

ALSO READ: नवरात्रि पर्व 2017 : इन मंत्रों से करें मां दुर्गा की आराधना (देखें वीडियो)

देखें वीडियो 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी