नवरात्रि का सरल टोटका और सावधानियां

नवरात्रि के दिनों में देवी का ध्यान करके पांच नींबू काटकर व्यापार स्थल पर रख दें। इनके साथ एक मुट्ठी पीली सरसों तथा एक मुट्ठी भर कालीमिर्च भी रख दें। अगले दिन उक्त सभी सामग्री व्यवसाय स्थल से दूर कहीं निर्जन स्थान में गाड़ आएं। इस उपाय को करने से व्यापार में वृद्धि होगी तथा व्यापार किसी भी प्रकार के जादू-टोने और किसी भी बंधन से मुक्त होगा।




 
 
सावधानी
 
नवरात्रि की साधनाएं एवं प्रयोग करने से पूर्व कुछ सावधानियों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर लें। 

* प्रयोग नवरात्रि स्थापना से लेकर दुर्गा नवमी तक करना है। नवमी की रात्रि को या दशमी की प्रात: प्रयोग सामग्री का विसर्जन करना है। 

* एक व्यक्ति कितने ही प्रयोग कर सकता है, कोई पाबंदी नहीं है। लेकिन एक प्रयोग करने के बाद दूसरे प्रयोग के लिए उसे पुन: हाथ-मुंह धोकर बैठना चाहिए।

* प्रयोग करने से पूर्व हाथ में जल लेकर संकल्प करें कि आप किस कार्य के लिए यह प्रयोग कर रहे हैं। संकल्प में अपना नाम, पिता का नाम, गौत्र, शहर व देश का नाम लें। विवाहित स्त्रियां अपना नाम, पति का नाम, ससुराल का गोत्र, शहर एवं देश का नाम लें। 

 
* साधना, स्थल में प्रवेश करने से पूर्व ही स्नान कर लें। महिलाएं, लड़कियां स्नान के साथ सिर के बाल भी धोकर पूजा में बैठें। पूजा में बिना कंघी किए बालों में ही बैठा जाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें