वर्ष में 4 नवरात्रियां होती हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि सभी गृहस्थों के लिए है। 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार के दिन शारदीय नवरात्रि की नवमी है। इस दिन नवरात्रि के नौ दिनों के व्रत का समापन होता है। इस दिन हवन और कन्या पूजन होता है। अत: इस दिन भूलकर भी 9 कार्य नहीं करना चाहिए। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
- नवमी का समापन पूजन-अर्चन के पश्चात हवन, कुमारी पूजन, अर्चन, भोजन, ब्राह्मण भोजन करवाकर पूर्ण होता है।
- नवमी के दिन लौकी खाना निषेध है, क्योंकि इस दिन लौकी का सेवन गौ-मांस के समान माना गया है। इस दिन कड़ी, पूरणपौल, खीर, पूरी, साग, भजिये, हलवा, कद्दू या आलू की सब्जी बनाई जा सकती है।
- इस तिथि में लौकी के अलावा दूध, केला, और बैंगन का भी त्या कर देना चाहिए।
- यदि व्रत कर रखा है तो इस दिन लहसुन और प्याज से पारण नहीं करना चाहिए।
- यदि व्रत कर रखा है तो इस दिन दाल, चावल और अनाज नहीं खाते हैं।
- किसी भी महिला या कन्या का अपमान न करें।