पूजन विधि
देवी का कोई भी चित्र, प्राण-प्रतिष्ठायुक्त यंत्र तथा पूजन-आरती करना चाहिए। रुद्राक्ष की माला से जप संकल्प आवश्यक है। जप के पश्चात अपराध क्षमा स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, देवी सूक्त, रात्रि सूक्त, कवच तथा कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें। गणेश पूजन आवश्यक है। ब्रह्मचर्य, सात्विक भोजन करने से सिद्धि सुगम हो जाती है।