अथाह धन-संपत्ति मिलेगी अगर इस लग्न में करेंगे नवरात्रि की घटस्थापना, 7 बड़े शुभ लग्न

किस लग्न में करें शारदीय नवरात्रि की 'घटस्थापना', जानें ज्योतिष के अनुसार... 
 
हमारे सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। हिन्दू वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ मासों में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें दो नवरात्रि को प्रगट एवं शेष दो नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। 
 
चैत्र और आश्विन मास के नवरात्रि में देवी प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती है, वहीं आषाढ़ और माघ मास में की जाने वाली देवी पूजा 'गुप्त नवरात्रि' के अंतर्गत आती है। जिसमें केवल मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर या जवारे की स्थापना कर देवी की आराधना की जाती है। 
 
आश्विन मास में आने वाली नवरात्रि को 'शारदीय-नवरात्रि' भी कहा जाता है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ का 10 अक्टूबर 2018, बुधवार से होने जा रहा है। जिसमें मंदिरों एवं घरों में घटस्थापना एवं देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। 
 
देवी आराधना में मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि किन लग्नों में घटस्थापना करना श्रद्धालुओं के लिए श्रेयस्कर रहेगा : -
 
1  * मेष लग्न- धनलाभ
 
2  * कर्क लग्न- कार्य सिद्धि
 
3 * कन्या लग्न- लक्ष्मी प्राप्ति
 
4  * तुला लग्न- ऐश्वर्य प्राप्ति
 
5  * वृश्चिक लग्न- धनलाभ
 
6 * मकर लग्न- पुण्यप्रद
 
7 * कुंभ लग्न- धन-समृद्धि की प्राप्ति
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: [email protected]


ALSO READ: नवरात्रि विशेष : 9 दिनों के 9 प्रसाद खोलेंगे आपकी किस्मत के द्वार

ALSO READ: यह है कलश स्थापना की सबसे सही, सरल और प्रामाणिक विधि, जरूरी सामग्री
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी