Navratri me laung ke upay: वर्ष में चैत्र, आषाढ़, माघ और आश्विन में नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। चैत्र नवरात्रि में माता की साधना का फल तुरंत मिलता है। इस नवरात्रि में व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए। कन्याओं को भोजन कराना चाहिए और उनकी पूजा कर उन्हें दक्षिणा देना चाहिए। आओ जानते हैं कि नवरात्रि में लौंग के उपाय से क्या होगा।