सभी लोग नवरात्रि के 9 दिनों में जमकर खरीदी करते हैं। आइए पढ़ते हैं दिलचस्प जानकारी, कि क्या खरीदने से कौन सी कामना पूरी होगी। दूसरे शब्दों में किस कामना की पूर्ति के लिए इन नौ दिनों में क्या खरीद कर घर लाएं। आइए जानें :-
2. अपना घर चाहते हैं तो मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें।
3. अगर विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो 9 दिनों में कभी भी पताका (ध्वजा या परचम) खरीद कर नौ दिनों तक पूजा करें और नवमी के दिन किसी देवी मंदिर में अर्पित करें।
6. आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो धूप, सुगंध, अगरबत्ती, रूई या चमकीली सफेद सामग्री खरीदें।
9. सौभाग्य में वृद्धि के लिए समस्त सुहाग श्रृंगार सामग्री (कांच, काजल, कुंकु, मंगलसूत्र, चूड़ी, कंघी, बिछिया, चुनरी) खरीदें और काली मां को नवमी के दिन चढ़ाएं।