शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥
Devi Skanda Mata Katha चैत्र नवरात्रि में पांचवें दिन देवी स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है। पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वालीं स्कंदमाता। कहते हैं कि इनकी कृपा से मूढ़ भी ज्ञानी हो जाता है।