वोल्वो ने दाम 3-4 प्रतिशत तक बढ़ाए

बुधवार, 6 जनवरी 2010 (14:46 IST)
वोल्वो ट्रक्स इंडिया ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के कारण इस साल की शुरुआत से अपने वाहनों के दाम 3 से 4 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं।

वोल्वो ट्रक्स इंडिया के अध्यक्ष सोमनाथ भट्टाचार्य ने दसवें ऑटो एक्सपो के मौके पर बताया कि इस्पात और रबड़ की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से वाहनों के दाम बढ़ाए गए हैं।

भट्टाचार्य वोल्वो-आयशर के संयुक्त उपक्रम के बोर्ड में भी हैं। उन्होंने कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से आयशर के वाहनों के दाम भी दो फीसद तक बढ़े हैं।

कंपनी ने पिछले साल खनन क्षेत्र में एक हजार ट्रक बेचे और उसकी वृद्धि दर 20 से 25 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि सरकार राजमार्गों तथा बुनियादी ढाँचा क्षेत्रों में भारी निवेश कर रही है, जिससे ट्रक उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है। यह उद्योग 9 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। कंपनी का इस साल 3-4 नए मॉडल उतारने का इरादा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें