देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने प्रमुख कार मॉडल, ‘इंडिका’ का बिजली चालित संस्करण विकसित करने के बाद अब वह शहरों के लिए हाईब्रिड बसें बनाने के लिए काम कर रही है ताकि भारतीय शहरों के लिए प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था पेश की जा सके।
टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) प्रकाश एम तैलंग ने कहा'हाईब्रिड बसों पर काम चल रहा है। हमें लगता है कि यह बेहतर समाधान होगा।’उन्होंने हालाँकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि हाईब्रिड बस बनाने का काम किस चरण में है और कंपनी अपना उत्पाद कब लाँच करेगी।
तैलंग ने कहा‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं और हम जल्दी से जल्दी इस उत्पाद को लेकर आएँगे।’यह पूछने पर कि क्या टाटा मोटर्स अगले महीने होने वाले दिल्ली आटो एक्स्पो में इस बस को पेश करेगी तैलंग ने कहा‘एक्स्पो में कुछ कौतूहल वाली चीजें रहेंगी। हम कुछ कान्सेप्ट कार और कुछ तैयार उत्पाद पेश करेंगे।'
सूत्रों के मुताबिक टाटा मोटर्स हाईब्रिड बसों की पूरी श्रृंखला पर काम कर रही है। (भाषा)