कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड की पांच और सात सीटों वाली फैमिली कार ईको गुरुवार को सड़कों पर उतर गई।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपस शिंजोनाशी ने 10वें दिल्ली ऑटो एक्सपो में इसमें पेश करते हुए बताया कि कंपनी ने ईको चार्ज नाम से इलेक्ट्रिक कार भी इस एक्सपो में पेश कर रही है।
कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक कारें राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने बताया कि ईको पांच दरवाजे वाली कार है और यह भारत स्टेज चार मानक के अनुरूप है। इसमें 1200 सीसी का दमदार इंजन लगा हुआ है जो 15.1 किलामीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।