चुनाव नतीजों से पहले बैकफुट पर कांग्रेस

शनिवार, 7 दिसंबर 2013 (23:18 IST)
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस मीडिया टीम ने विधानसभा चुनावों के नतीजों के मद्देनजर रणनीति बनाने की खातिर शनिवार व्यापक विचार-विमर्श किया।

चार राज्यों में एक्जिट पोल की भविष्यवाणी सही होने की स्थिति में नरेंद्र मोदी की लहर जैसी धारणा का मुकाबला करने के लिए व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया। कल चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी है।

कई प्रवक्ताओं ने एक्जिट पोल की भविष्यवाणियों को अस्वीकार करते हुए कहा कि इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ऐसी खराब स्थिति में नहीं है जैसी पेश की जा रही है और हताश होने का कोई वास्तविक कारण नहीं है।

कांग्रेस वॉररूम के रूप में जाने वाले 15, रकाबगंज रोड में करीब दो घंटे तक चर्चा हुई। इसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता और टीवी पैनालिस्ट शामिल हुए। इस बात पर स्पष्ट निर्देश था कि इन चुनावों के नतीजों को मोदी बनाम राहुल गांधी मुकाबले के रूप में पेश किए जाने के प्रयास से बचा जाए। कांग्रेस संवाद विभाग के प्रमुख अजय माकन ने अपने संबोधन में प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को कई मशविरा दिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें