'नोटा' को लेकर चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

शनिवार, 7 दिसंबर 2013 (22:04 IST)
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प के मतों के संबंध में शनिवार को निर्देश जारी किए हैं।

आयोग के अनुसार नोटा (इनमें से कोई नहीं) विकल्प के अंतर्गत प्राप्त मतों की गणना अवैध मतों के रूप में की जाएगी। आयोग ने जमानत जब्त होने की गणना अभ्यर्थियों को प्राप्त कुल वैध मतों के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग के उक्त निर्देशों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग को अवगत करा दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें