लापता विमान : चीनी विमानों ने संदिग्ध वस्तुएं देखीं

सोमवार, 24 मार्च 2014 (18:02 IST)
FILE
पर्थ/ बीजिंग। चीन के एक टोही विमान ने सोमवार को दक्षिणी हिन्द महासागर में ‘संदिग्ध’ वस्तुएं देखीं। इस बीच मलेशिया के लापता विमान की खोज का काम और तेज हो गया है और 10 विमान सुदूर क्षेत्रों में लापता विमान का पता लगाने के कार्य में लगे हैं।

मलेशिया एयरलाइन के लापता विमान एमएच-370 की तलाश में जुटे चीन के विमान ल्यूशिन-76 के चालक दल ने ‘उजली और चौकोर’ वस्तुएं देखी हैं। यह विमान 8 मार्च से लापता है जिस पर 239 लोग सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार- दो अपेक्षाकृत बड़ी तैरती हुई वस्तुएं और कुछ छोटी उजली वस्तुएं कई किलोमीटर के क्षेत्र में बिखरी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार- चालक दल ने वस्तुओं की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के कमान केंद्र और चीन के ज्यूलांग से 95.1113 डिग्री पूर्व और 42.5453 डिग्री दक्षिण में बताई, जो समुद्री क्षेत्र से संबंधित मार्ग में है। एजेंसी के रिपोर्टर विमान पर सवार थे।

ऑस्ट्रेलिया नौवहन सुरक्षा प्राधिकार (एएमएसए) के अनुसार लापता विमान एमएच-370 की तलाश सोमवार को 5वें दिन भी जारी रही और सोमवार को इस कार्य में 10 विमान लगे थे।

ऑस्ट्रेलियाई नौवहन सुरक्षा प्राधिकार के बयान के अनुसार कि चीन के 2 सैन्य विमानों ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट और 9 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी। आरएएएफ पी3 ओरियन स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे के करीब तलाशी अभियान के लिए निकला।

लंबी दूरी वाले दो नागरिक विमान, एक अन्य आरएएएफ पी3 ओरियप विमान, एक तीसरा लंबी दूरी वाला विमान, एक अमेरिकी नौसेना का पी8 पोसियोडान विमान और दो जापानी पी3 ओरियन विमानों को तलाशी अभियान में लगाया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें