भारत को विभाजित करने का मॉडल हैं मोदी : कपिल सिब्बल

शनिवार, 3 मई 2014 (21:36 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को नरेन्द्र मोदी को भारत को विभाजित करने का मॉडल बताया और साथ ही भाजपा नेताओं पर वोट हासिल करने के लिए सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता और केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बातचीत करते हुए मोदी को मॉडल ऑफ डिवाइडिंग इंडिया करार दिया। उन्होंने मोदी पर राजनीतिक चर्चा के स्तर को गिराने का भी आरोप लगाया और कहा कि उनकी नजर प्रधानमंत्री बनने पर है, लेकिन एक निगम पार्षद भी भाषा का इस्तेमाल करने और मर्यादा बनाए रखने के बारे में उनसे बेहतर जानता होगा।

सिब्बल ने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए राज्य व्यवस्था का घ्रुवीकरण करके राष्ट्र विभाजन करना भाजपा की रणनीति रही है। जब भी उन्हें लगता है कि उन्हें स्वीकार किए जाने का अवसर कम है तो वे सांप्रदायिकता का कार्ड खेलते हैं।

उन्होंने कहा कि आडवाणी ने रथयात्रा के माध्यम से ऐसा किया था। भाजपा ने बाबरी मस्जिद को तोड़ने में भूमिका निभाकर सांप्रदायिक कार्ड खेला। मोदी ने गुजरात में राज्य व्यवस्था को ध्रुवीकरण करके ऐसा किया था।

उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनावों की तैयारी में भी मोदी वही सांप्रदायिक कार्ड खेलना चाहते हैं जिसने भाजपा को अतीत में सफलता दिलाई थी। वो सोच रहे हैं कि अभी नहीं तो कभी नहीं और इसलिए वापस सांप्रदायिक कार्ड पर लौट आए हैं।

उन्होंने कहा कि 1984 में भाजपा को लोकसभा की दो सीटें मिली थीं। उसने सोचा जब तक सांप्रदायिक नीति को आगे नहीं बढ़ाएंगे सत्ता में नहीं आएंगे। उनका मकसद साफ था, राजनीति को विभाजित करना।

सिब्बल ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर से लिए गए कुछ फोटोग्राफ भी जारी किए और कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की घटनाओं की तस्वीरों को भारत में हुई घटना के रूप में पेश किया जा रहा है, ताकि सांप्रदायिक माहौल बिगड़े। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें