आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार
रविवार, 4 मई 2014 (16:59 IST)
FILE
रामनाथपुरम (तमिलनाडु)। द्रमुक के पूर्व मंत्री सुबा थंगावेलन को रविवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने एवं पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार के दौरान 12 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए 20 अप्रैल को कुलानूर में पार्टी प्रत्याशी मोहमद जलील के पक्ष में प्रचार के दौरान उनके साथ 12 से अधिक वाहनों का काफिला था।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने न न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया बल्कि पुलिस की अनुमति लिए बगैर जलील के पक्ष में बड़े काफिले का इस्तेमाल कर मोटर वाहन अधिनियिम का भी उल्लंघन किया।
सहकारिता सब रजिस्ट्रार धनपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और मामला दर्ज किया गया। (भाषा)