श्रीनगर। केंद्रीय मंत्री और नेशनल कॉंन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला की रैली पर रविवार को ग्रेनेड हमला किया गया। फारुख अब्दुल्ला पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन तीन अन्य लोग घायल हो गए।
जिस समय हमला किया गया फारुख रैली स्थल पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। ग्रेनेड अब्दुल्ला की रैलीस्थल से सटी स्कूल की दीवार पर फटा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में स्थित खनयार क्षेत्र में धमाके की आवाज उस समय सुनी गई, जहां अब्दुल्ला चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे थे।
उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज ग्रेनेड से हुए विस्फोट जैसी थी। धमाके के बाद अब्दुल्ला को सुनने के लिए इकट्ठी भीड़ में दहशत फैल गई।