अहमदाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर में इस बार न केवल समूचे गुजरात में सबसे कम मतदान हुआ है बल्कि पूरे प्रदेश में अहिंसा के इस महान पुजारी का ही इलाका ऐसा है, जहां मतदान केंद्र पर कब्जे के आरोपों के कारण 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए।
पोरबंदर समेत गुजरात की सभी 26 सीटों पर एकसाथ 30 अप्रैल को हुए चुनाव में औसतन 63.31 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान हुआ था, पर पोरबंदर में मात्र 52.31 प्रतिशत ही वोट पड़े, जो कि पूरे राज्य में सबसे कम है। इतना ही नहीं, पूरे राज्य में मात्र पोरबंदर ही एकमात्र ऐसी सीट है, जहां कि कुछ बूथों पर दोबारा मतदान के आदेश देने पड़े।
इसके कुतियाणा विधानसभा क्षेत्र के 4 बूथों देणोदर मित्राणा येरड़ा और महीडा में मतदान केंद्र पर कब्जे की शिकायत को सही पाते हुए आयोग को यहां हुए मतदान निरस्त तक करने पड़े। इन बूथों पर शनिवार को दोबारा मतदान हो रहा है।
गुजरात में सबसे अधिक मतदान 74.59 प्रतिशत गांधीजी के सहयोगी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के ऐतिहासिक किसान आंदोलन का गवाह रही उनकी कर्मस्थली बारडोली में हुआ है। कुल मिलाकर 5 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। (वार्ता)