मोदी के साथ अमेरिका जाएंगे स्वामी ब्रह्मदेव

मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (11:50 IST)
उत्तरप्रदेश के मदोही जिले के कारीगांव के निवासी और त्रिनिदाद (वेस्टइंडीज) में वैदिक विश्वविद्यालय के उप कुल‍पति स्वामी ब्रह्मदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा है। स्वामीजी 28 सितंबर को न्यूयार्क में प्रवासी भारतीयों द्वारा प्रधानमंत्री के अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे। इस आशय की जानकारी हिन्दी के एक प्रमुख दैनिक समाचार-पत्र ने दी है।

स्वामी ब्रह्मदेव महाराज का विदेश प्रवास के बावजूद भारत से अटूट प्रेम है। भदौही जिले में ज्ञानपुर के एक छोटे से गांव कारीगांव के निवासी स्वामी जी का यहां के लोगों से गहरा नाता है। साल में वे कम से कम तीन से चार बार तक भारत की यात्रा बना ही लेते हैं। उनका ही प्रभाव है कि यहां न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों के सम्मानितजन यहां आते रहते हैं। ऐसे में जब जनपद के लोगों को मोदी के पत्र और उनके सम्मान समारोह की अध्यक्षता की जानकारी मिली तो लोगों का खुश होना बहुत ही स्वाभाविक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी जी को भेजे गए पत्र के माध्यम से उपस्थिति होने की स्वीकृति चाही है। स्वामीजी ने इसके लिए हामी भर दी है। मोदी के पत्र के मुताबिक 27 सितंबर को वह त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री श्रीमती कमला बशेषर से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारीगांव निवासी स्वामी ब्रह्मंदेव महाराज त्रिनिदाद में कई दिनों तक साथ रहे हैं। यह बात अगस्त 2000 की है। उस समय को याद करते हुए स्वामीजी कहते हैं कि अब प्रधानमंत्री के रूप में मोदीजी से मिलना और तब की यादें बांटना बेहद सुखद होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें