प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा (देखें फोटो)

'वक्त की हर शै गुलाम, वक्त का हर शै पर राज...आदमी को चाहिए वक्त से डर कर रहे...भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर हिन्दी फिल्म का यह गाना काफी सटीक बैठता है। 1994 में नरेन्द्र मोदी अमेरिका गए थे, तब वे व्हाइट हाउस भी देखने गए थे। उस समय किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी (संभवत: नरेन्द्र मोदी ने भी नहीं) व्हाइट हाउस के बाहर खड़ा यह शख्स महज 20 साल बाद इस स्थिति में पहुंच जाएगा कि व्हाइट हाउस खुद उसका इंतजार करेगा।  इसे वक्त का खेल भी कह सकते हैं और किस्मत का करिश्मा भी। 
 
इस यात्रा की खास बात यह रही कि इससे पहले भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा की देश-विदेश के मीडिया में इतनी चर्चा नहीं हुई थी। यह चित्र 1994 का है, जब नरेन्द्र मोदी तीन अन्य लोगों के साथ व्हाइट हाउस के बाहर खड़े हुए हैं। मोदी अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। आइए, देखते हैं नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जुड़ी कुछ और तस्वीरें...


नरेन्द्र मोदी का 26 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने पर स्वागत किया गया। 


न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत।






नरेन्द्र मोदी का न्यूयॉर्क में अभिवादन करते हुए लोग।







नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।




नरेन्द्र मोदी का न्यूयॉर्क में अभिवादन करते हुए लोग।



नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क के महापौर बिलडे ब्लासियो से हाथ मिलाते हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क के महापौर बिलडे ब्लासियो के साथ मुलाकात करते हुए।

नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क में अमरीकी राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हैरल्ड वारमस से बातचीत करते हुए।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें