पर्यावरण मुहिम से जुड़ेगा बच्चन परिवार

रविवार, 8 जून 2008 (21:01 IST)
मेगा सुपर स्टार अभिताभ बच्चन, उनके पुत्र अभिषेक और पुत्रवधु ऐश्वर्या बच्चन ने दुनिया के एक अरब साठ करोड़ लोगों के अंधेरे से भरे घरों को रोशन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनेप) की ओर सहायता का हाथ बढ़ाया है।

यहाँ आइफा पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुँचे अभिताभ बच्चन ने पत्रकारों से कहा कि इस बारे में हमें यूनेप के जवाब का इंतजार है।

जलवायु परिवर्तन के सबंध में संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए गए अभियान के तहत जाने-माने पर्यावरणविद् राजेंद्र पचौरी की ओर से दुनिया के निर्धन लोगों की तकलीफों का जो जिक्र किया गया, उससे वे बेहद प्रभावित हुए और इसी कारण उन्होंने अपनी ओर से यूनेप को सहायता देने का फैसला किया।

यूनेप की पेड़ लगाने की योजना पर उन्होंने कहा कि इसके तहत अब तक 1 अरब 60 करोड़ पेड़ लगाए जा चुके हैं और इसी के साथ कुल पेड़ लगाने का लक्ष्य बढ़ाकर 6 अरब कर दिया गया है।

बच्चन परिवार इसके साथ ही हिन्दी सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिले सहयोग के लिए लोगों का धन्यवाद अदा करने के लिए 18 जुलाई से विश्व यात्रा पर निकल रहा है।

इस दौरान ये लोग टोरंटो, लास एंजेल्स, सैन फ्रांसिस्को, त्रिनिदाद, टोबैगो, ह्यूस्टन, अटलांटिक सिटी, न्यूयॉर्क, वैनकूवर, लंदन और एमस्टरडम जाएँगे। इस पूरी यात्रा के दौरान अभिताभ बच्चन अपने चाहने वालों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश करेंगे।

अपने प्रशंसकों से लगातार संपर्क में रहने के लिए उन्होंने अपना एक ब्लॉग बना रखा है, जहाँ वे हमेशा सबके लिए उपलब्ध रहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें