सीनेटरों के समूह फ्रेंड ऑफ इंडिया कॉकस से छह और सीनेटर जुड़ गए हैं, जिसके साथ ही पाँच साल पुराने इस गुट में शामिल सदस्यों की संख्या 36 हो गई है। इन छह सीनेटरों में ओहायो के शेरोड ब्राउन, अलास्का के मार्क बेगिच, जार्जिया के जॉनी इसैक्सन, न्यू हैंपशायर के जेनी शाहीन, कैलिफोर्निया के डायन फेंस्टीन और मिसीसिपी के रॉजर विकर शामिल हैं।
इनमें से ब्राउन, बेगिच, फेंस्टीन और शाहीन सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं, वहीं इसैक्सन और विकर रिपब्लिक पार्टी से जुड़े हैं। सीनेट इंडिया कॉकस की स्थापना 30 अप्रैल, 2004 को हुई थी, जब इसमें दो दर्जन सीनेटर थे।