न्यूयॉर्क पुलिस विभाग देगा सिख अधिकारियों को पगड़ी पहनने की अनुमति

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग समावेश को बढ़ावा देने और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पुलिस बल में शामिल होने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए अपनी वर्दी नीति में ढील देते हुए सिख अधिकारियों को पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की अनुमति देगा।


 
 
नवनियुक्त पुलिस बलों के दीक्षांत समारोह के बाद न्यूयॉर्क के पुलिस आयुक्त जेम्स ओ’नील ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को धार्मिक चीजों को निभाने में सहायता करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
 
संशोधित नीति के अनुसार सिख समुदाय के अधिकारियों को एक से डेढ़ इंच तक लंबी दाढ़ी रखने की इजाजत दी जाएगी। साथ ही अधिकारी नीले रंग की पगड़ी पहन सकेंगे, जिसके ऊपर परंपरागत पुलिस टोपी के स्थान पर विशेष प्रकार की टोपी जुड़ी रहेगी।
 
आयुक्त ने कहा कि देश के सबसे अहम पुलिस विभाग में सबको काम करने का अवसर देने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया गया है।
 
भव्य समारोह के बाद सिख अधिकारियों के साथ खड़े ओ’नील ने कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस को हर संभव तरीके से विविधता से परिपूर्ण बनाने के लिए यह निर्णय किया गया है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें