ओस्लो। 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस पर भारतीय-नॉर्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वावधान में लेखक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें विश्व में शरणार्थियों की समस्या और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चर्चा हुई। अंत में काव्य गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें नूरी रोयसेग, इंगेर मारिए लिल्ल एंगें, मीना मुरलीधरन, नौशीन इकबाल, सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने कविता पाठ किया।
पूर्व स्थानीय टाउन मेयर और भारतीय लेखक सुरेशचन्द्र शुक्ल पर 'ब्रूबिग्गेरेन' (सेतु निर्माता) पुस्तक से कविताएं पढ़ीं और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर भारतीय दूतावास के अमरजीत ने अपनी शुभकामनाएं दीं और शरद आलोक पर जारी भारतीय डाक टिकट पर बधाई दी। इस अवसर पर लौहपुरुष सरदार पटेल को याद किया गया जिनका जन्मदिन 31 अक्टूबर को पूरा विश्व राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएगा।