2014 का पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार डॉ. सुधा ओम. ढींगरा को दिया जाएगा। इसकी घोषणा 24 अप्रैल, 2015 (शुक्रवार) को भारतीय प्रेस क्लब, नई दिल्ली में केंद्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गोयनका की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक प्रो. मोहन द्वारा हिन्दी सेवी सम्मान के विद्वानों के नामों की जारी की गई सूची में की गई है।
पुरस्कृत विद्वानों को संस्थान की ओर से एक लाख रुपए, शॉल तथा प्रशस्ति-पत्र, भारत के राष्ट्रपति के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। यह सम्मान विदेशों में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए बहुत उल्लेखनीय कार्य करने हेतु दिया जाता है।
डॉ. सुधा ओम. ढींगरा कैनेडा से प्रकाशित होने वाली हिन्दी की महत्व लेखपूर्ण साहित्यिक पत्रिका हिन्दी चेतना की संपादक हैं। कथाकारा तथा कवयित्री डॉ. सुधा ओम. ढींगरा के अभी तक चार कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- 'कमरा नंबर 103, कौन-सी जमीन अपनी, वसूली तथा दस प्रतिनिधि कहानियां।' साथ ही चार कविता संग्रह 'सरकती परछाइयां, धूप से रूठी चांदनी, सफर यादों का तथा तलाश पहचान की' भी प्रकाशित हो चुके हैं।