मेलबर्न में होने वाले भारतीय फिल्मोत्सव की दूत चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अब वहां पहुंचकर जून में आयोजित होने वाले समारोह के प्रचार में जुटने की तैयारी में हैं। विक्टोरिया के प्रीमियर टैड बेललियु ने कहा कि बालन अगले शुक्रवार और शनिवार को मेलबर्न में फिल्मोत्सव का प्रचार करेंगी।
PR |