कान फिल्म महोत्स की शुरुआत 15 मई को ‘द ग्रेट गैट्सबाई’ से होगी। फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में अमिताभ भी शामिल होंगे। आयोजकों ने उनकी बहू ऐश्वर्या राय को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। ऐश्वर्या नियमित रूप से इस महोत्सव में शामिल होती हैं।
इस साल चार भारतीय फिल्में अलग अलग गैर स्पर्धा श्रेणियों के लिए चुनी गई हैं। महोत्सव में चार निर्देशकों.. अनुराग कश्यप, दिवाकर बनर्जी, जोया अख्तर और करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘बॉम्बे टॉकीज’ का प्रदर्शन होगा।
अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘अगली’ का प्रदर्शन ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट साइडबार’ में करेंगे, जहां उन्होंने पिछली बार दो भाग में ‘गैंग्स ऑफ वसेपुर’ का प्रदर्शन किया था।
‘कान्स क्रिटिक वीक’ और ‘मिडनाइट स्क्रीनिंग’ सैक्शन के लिए क्रमश: ‘डब्बा’ और ‘मानसून शूटआउट’ का चयन किया गया है।