फ्रीडा पिंटो टेरेंस मलिक की फिल्म में

PTI

भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो को हॉलीवुड निर्देशक टेरेंस मलिक की अगली फिल्म ‘नाइट ऑफ कप्स’ में ऑस्कर विजेता अभिनेता क्रिस्टियन बेल के साथ इश्क फरमाते देखा जा सकेगा। ब्रेड पिट अभिनीत ‘द ट्री ऑफ लाइफ’ के बाद मलिक की यह फिल्म प्यार-मोहब्बत के विषय पर बनाई जा रही है, जिसकी शूटिंग सेंटा मोनिका में शुरू हो चुकी है।

‘नाइट ऑफ कप्स’ में नताली पोर्टमैन और कैट ब्लेंसेट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2013 में रिलीज हो सकती है।

मुंबई में जन्मी पिंटो डैनी बोयल की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से मशहूर होने के बाद हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं।

वह ‘यू विल मीट ए टाल डार्क स्ट्रेंजर’ , ‘राइज ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स’ और ‘इमोर्टल्स’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए पहले ही प्रशंसा बटोर चुकी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें