अभिनेत्री शबाना आजमी के सिनेमा में योगदान को देखते हुए न्यूयॉर्क शहर के प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया। यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय कलाकार को न्यूयॉर्क शहर की ओर से सम्मानित किया गया है।
न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो के कार्यालय में फिल्म एवं टेलीविजन विभाग की कार्यकारी निदेशक पैट्रिसिया कॉफमैन ने गत दिवस 61 वर्षीय शबाना को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्हें न्यूयॉर्क से कांग्रेस की सदस्य कैरोलीन मालोनी की ओर से ‘सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेसनल रिकगनिशन’ दिया गया।
यह सम्मान हासिल करने के बाद शबाना ने कहा, ‘न्यूयॉर्क शहर की ओर से सिनेमा में मेरे काम को सराहने से मुझे बहुत खुशी हुई है।’
पैट्रिसिया कॉफमैन ने कहा, ‘शबाना आजमी की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। इससे भारतीय सिनेमा को संवारने और उत्तरी अमेरिका में इसको लेकर जागरूकता फैलाने में मदद मिली है।’ (भाषा)