अंत तक अकेले हैं सब यहां

FILE


कोई साथी नहीं अंतिम पड़ाव तक
कोई नहीं पकड़े रहता उंगली हमेशा

इस कठोर कर्मभूमि में किसान हम
अकेले ही बीज बोना अकेले ही पाना

कोई नहीं रहता साथ कर्मों के
जिम्मेदार हम स्वयं अपने लिए
अपनी खुशियां अपने आंसू के लिए।

विचारों और कार्यों के निर्माता हम
कोई कृष्ण सारथी बन नहीं आने वाला
अपना रथ खुद अग्रसर करना हमें

कोई साथ नहीं रहता दिल के
आत्मा की तो बात ही नहीं।

हां
अंत तक अकेले हैं सब यहां
कोई साथ नहीं इन सांसों के
इन जज्बातों के,
इन कर्मों के
हां
अंत तक अकेले हैं सब यहां।

वेबदुनिया पर पढ़ें