वेट लौस

- हरिबाबू बिंदल
ND

टीवी पर दिखला रहे,
वेट लौस के एड
उन्हें देख हो जाता है,
अपना मन कुछ सैड।

अपना मन कुछ सैड,
देह पतली दिखलाते
कंचन-सी काया,
'डॉलर पर पौंड' घटाते।

हड्‍डी पसली िखे,
क्या वह सुंदरता है?
हमको तो 'पहले वाला',
अच्छा लगता है।

साभार - गर्भनाल