- हरनारायण शुक्ला, मिनियापोलिस, USA
ग्रीष्म ऋतु है कितनी अच्छी,
लंबी छुट्टी लाती है,
बरगद की छाया में बैठो,
या पोखर से निकलो ही नहीं।
ग्रीष्म ऋतु की गर्मी से ही,
मानसून है खिंचकर आता,
साथ में आती वर्षा ऋतु भी,
भारतवर्ष हरा भरा हो जाता।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)