अनजान साधक

- भारतेन्दु श्रीवास्तव
ND

1935 में बाँदा, उत्तरप्रदेश में जन्म। बीएसएसी, एमएससी टेक्नालॉजी, प्रयाग विवि से एवं सस्कैचवान विवि कनाडा से भौतिकी में पीएचडी। संप्रति- रिटायर्ड मौसम विज्ञानी, कैनाडी केंद्रीय सरकार

आने पर मैं रोया इसका न किंचित मुझे ज्ञान
देख दूसरों का क्रंदन मुझको हुआ इसका भान

जाने के अवसर तक बैठा इस शरीर के यान
भारतेन्दु मैं करूँगा नित्य नव रसमय मधुर गान

पार क्या होगा दूसरी ओर बहुत हैं अनुमान
जहाँ से आया पहुँच जाएगा देही उसी स्थान

न मैं ज्ञाता, न ज्ञेय, भारतेन्दु केवल स्वयं ज्ञान
आत्म अनुभूति सिद्ध ही जाने साधक तो अनजान।

- गर्भनाल से साभार