अमेरिका को व्यापक आव्रजन सुधार की जरूरत: व्हाइट हाउस

मंगलवार, 23 अप्रैल 2013 (16:44 IST)
FILE
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका को देश में वैध और अवैध दोनों तरह के आव्रजन से निपटने के लिए व्यापक सुधार प्रणाली कार्यान्वित करने की आवश्यकता है।

इसने उन सांसदों का पक्ष लेने से इनकार किया जो मांग कर रहे हैं कि बोस्टन में मैराथन के दौरान हुए बम विस्फोटों के मद्देनजर वर्तमान सुधार को स्थगित रखा जाना चाहिए।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने कल अपने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें एक प्रभावी समग्र आव्रजन प्रणाली की आवश्यकता है जो वैध और इस देश में एक करोड़ 10 लाख अवैध आव्रजकों दोनों से निपटने के लिए कार्यान्वित हो।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि हमें विभिन्न कारणों के चलते समग्र आव्रजन सुधार के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है और इस सुधार से हमारे देश, हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी सुरक्षा को लाभ मिलेगा।’ कार्नी ने बोस्टन बम धमाकों के मद्देनजर आव्रजन सुधार की आवश्यकता पर कुछ सांसदों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें