भरत चौधरी शीर्ष नवोदित फोटोग्राफर नामित

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013 (17:44 IST)
अमेरिका। हाल में मिसौली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के मास्टर्स ग्रेजुएट भरत चौधरी को शीर्ष 30 नए और उदीयमान फोटोग्राफरों में नामित किया गया है। फोटो डिस्ट्रिक्ट न्यूज ने इस आशय की जानकारी दी है।

फिलहाल वे लंदन में एक डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर हैं। वे भारत से फोर्ड्स इंटरनेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के तहत भारत से आए थे जिसके कारण उन्हें अतिरिक्त शिक्षा अवसर मिले एक प्रेस रिलीज में चौधरी ने कहा, जे-स्कूल मेरा दूसरा घर है। यह वह स्थान है जहां मैंने अंतत: अपने अस्तित्व के महत्व को जाना। एक व्यक्ति और एक पेशेवर व्यक्ति के रूप में।

उनका ज्यादातर कार्य उन लोगों के जीवन को दर्शाता है जिनका धार्मिक अथवा प्रजातीय कारणों से दमन किया गया है। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स के लेंस ब्लाग में लिखा कि जब उन्होंने साइलेंस ऑफ अदर्स पर काम किया तो उन्होंने ऐसे लोगों को उनके घर में या उनके परिवार के साथ दर्शाने का फैसला किया क्योंकि ज्यादातर लोगों को यह बात सामान्य रूप से देखने में नहीं आती है।

'साइलेंस ऑफ अदर्स' के लिए अलेक्सिया फाउंडेशन ने फंड दिया था और इसमें अमेरिकी और अंग्रेज मुस्लिमों के वैश्विक संघर्ष को दिखाया गया है जिसके अंतर्गत वे खुद को अतिवादियों और रु‍‍‍ढ़िवादियों से अलग करने में लगे हैं जो कुछेक दशकों के दौरान महत्व बढ़ा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें