हिंदू परंपराओं के लिए महिला सम्मेलन आयोजित

बुधवार, 24 अप्रैल 2013 (16:42 IST)
कैलिफोर्निया। भारतीय महिलाओं की सारी दुनिया में प्रगति और वृद्धि के लिए बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने 30 मार्च को अपना छठवां वार्षिक महिला सम्मेलन आयोजित किया।

इस सम्मेलन में तीन सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस वर्ष का विषय था-कालजयी परम्पराएं : अतीत का समारोह और भविष्य का निर्माण, जिसके तहत हिंदू परम्पराओं के महत्व, उनकी समझ, उनके बारे में जानकारी देना और भावी पीढ़ियों को इनके अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया गया। विभिन्न वक्ताओं ने अपने निजी अनुभवों को साझा किया और विभिन्न विषयों से श्रोताओं को जोड़ा।

इस अवसर पर एक अध्यापिका निधि तुरखिया ने अपनी हिंदू विरासत पर गर्व को जाहिर किया और बताया कि उन्हें एक गर्वित हिंदू अमेरिकी बनाने में उनकी हिंदू पृष्ठभूमि ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। एक मार्केटिंग स्ट्रेटिजिस्ट, कोमल पारिख ने कहा कि अपने धर्म की समझ, जानकारी तथा परम्पराओं और मूल्यों का ज्ञान आराम और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने में बहुत उपयोगी है।

एक प्रोजेक्ट मैनेजर, रोमा पटेल ने अपने मू्ल्यों, परम्पराओं और संस्कृति को बनाए रखने की बात कही और इन्हें प्रचलन में बनाए रखने का एक वास्तविक और सक्षम उपायों को बताया तथा इस बात पर जोर दिया कि कैसे इन्हें भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखा जा सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें