‘इंटेल टैलेंट सर्च’ में नौ भारतीय छात्र चयनित

ND

अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज पूर्व विज्ञान प्रतिस्पर्धा ‘इंटेल साइंस टैलेंट सर्च’ में फाइनल लिस्ट के तौर पर चयनित होने वाले 40 हाईस्कूल छात्रों में से नौ भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र हैं। यह अमेरिका की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विज्ञान और गणित प्रतिस्पर्धा है।

फाइनल में पहुँचने वाले ये सभी छात्र 10 से 15 मार्च के बीच वाशिंगटन डीसी में जुटेंगे। इस प्रतिस्पर्धा के विजेता को इंटेल फाउंडेशन की ओर से 100,000 डॉलर की राशि दी जाएगी।

यह प्रतिस्पर्धा सोसाइटी फॉर साइंस एंड द पब्लिक (एसएसपी) का एक कार्यक्रम है जो देश का विज्ञान और गणित का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम माना जाता है। भारतीय छात्रों में से दो-दो टेक्सॉस और सैन जोस के और तीन उत्तरी कैलिफोर्निया के हैं।

प्रतिस्पर्धा में सुनील कोचीकर पाय, रौनक जोआरदार, रोहन महाजन, निखिल, अमोल अग्रवाल, शुभ्रो साहा, शुभांगी अरोड़ा, पृथ्वी कुमार मुखोपाध्याय और अलायदार रंगवाला का चयन हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें