अक्षय तृतीया पर अपनों को भेजें समृद्धि और खुशियों से भरे ये प्यारे संदेश

WD Feature Desk

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (14:55 IST)
Akshaya Tritiya Greetings 2025: अक्षय तृतीया, एक ऐसा पावन पर्व जो अपने नाम के अनुरूप अक्षय फलदायी माना जाता है। यह दिन माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष आराधना का दिन है, और इस दिन किए गए दान, पुण्य और शुभ कार्य अनंत गुना फल देते हैं। इस शुभ अवसर पर, अपनों को शुभकामना संदेश भेजना एक प्यारी परंपरा है, जो रिश्तों में मिठास और प्रेम भर देती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। क्या आप भी इस अक्षय तृतीया पर अपने प्रियजनों को कुछ खास शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं? तो आइए, हम आपके लिए कुछ ऐसे ही रचनात्मक शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप उनके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों की कामना कर सकते हैं:

अक्षय तृतीया पर रचनात्मक और आधुनिक शुभकामना संदेश:
• जैसे मिट्टी में बीज डालने से वह अक्षय रूप से बढ़ता है, वैसे ही आपके जीवन में खुशियां हमेशा बढ़ती रहें। अक्षय तृतीया की बधाई!

• सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना के साथ यह पर्व आपके जीवन को सुखमय बनाए,
अन्न-धन से भरे रहें भंडार और चिंताओं का न कभी सामना हो
अक्षय तृतीया की ढेर सारी बधाइयां !

• अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा हो
आपके घर आए समृद्धि और खुशियों का घड़ा भरा रहे
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

• माता लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन मे
सुख-शांति और समृद्धि का आगमन हो।
बनी रहे आप पर माता की कृपा
सदा और दुखों का हरण हो
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

अक्षय तृतीया के लिए शुभकामनाएं
• धन-धान्य से भरी रहे तिजोरी,
खुशियों का लगे अंबार
दुख दूर रहें हमेशा, खुशियां आएं अपार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

• सोने की चमक और अपनों का प्यार,
यही है अक्षय तृतीया का सच्चा त्योहार।
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!

• आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन हो
कष्ट रहें दूर सदा और हंसी-ठिठोली से भर जाए झोली
आपको अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

• आपके घर पर हर सुबह मां लक्ष्मी का आगमन हो,
परेशानियां न आएं कभी जीवन में, दुखों का गमन हो
आज दिल से यही है दुआ, आपको मिलें खुशियां सदा
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

• यह अक्षय तृतीया आपके सभी कार्यों में सफलता लेकर आए,
आपके कार्यों में सिद्धि मिले और दुखों का नाश हो,
अक्षय तृतीया 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

• इस अक्षय तृतीया आपके जीवन में एक सफल यात्रा की शुरुआत हो, आपके सपने पूरे हों और जीवन में धन का भंडार हो. अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

अक्षय तृतीया शायरी 
• हर एक काम आपका पूरा हो,
सपना न कोई भी अधूरा हो
आपकी खुशियों पर नजर न लगे किसी की
जीवन में हमेशा मिले सफलता आपको
अक्षय तृतीया 2025 की बधाई!

• दिनों दिन बढ़ता जाए आपका व्यापार,
परिवार में बना रहे अटूट प्रेम व्यवहार
धन से झोली भर रहे और पैसों की हो जाए बौछार
खुशियों से भरा रहे अक्षय तृतीया का त्‍योहार !

•जीवन में सफलता आपके कदम चूमे,
धन का लगे अंबार, मिले अपनों का प्यार,
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

अक्षय तृतीया कैप्शन
• भगवान विष्णु इस पावन पर्व के दिन आप सभी पर कृपा करें,
खुशियों का मेला लगा रहे धन और समृद्धि की वर्षा बनी रहे,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

• इस अक्षय तृतीया पर आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण हों,
भगवान का आशीर्वाद सदा ही बना रहे,
इस दिन जीवन में सौभाग्य और समृद्धि आए,
आप सभी के लिए शुभ हो अक्षय तृतीया का पर्व !

• माता लक्ष्मी आपको इस दिन पर शुभता का आशीर्वाद दें
यह दिन जीवन में समृद्धि लाए और खुशियों की बरसात हो,
आप सभी को सौभाग्य की शुभकामनाएं।
अक्षय तृतीया का पर्व आपके लिए ढेरों खुशहाली लाए !

ALSO READ: इस अक्षय तृतीया राशि के अनुसार करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय, नहीं होगी धन की कमी

अक्षय तृतीया पर पारंपरिक शुभकामना संदेश:
• यह अक्षय तृतीया आपके जीवन में अक्षय सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।
• सोने जैसा खरा हो आपका हर पल, माँ लक्ष्मी की कृपा से भरा रहे आपका घर-आँगन। अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!
• शुभ घड़ी आई है, माँ लक्ष्मी का वास हो। हर मनोकामना पूरी हो, खुशियों का प्रकाश हो। अक्षय तृतीया मुबारक हो!
• विष्णु की कृपा, लक्ष्मी का साथ, जीवन में हो खुशियों की बरसात। अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं!
• इस पावन अवसर पर, ईश्वर आपको धन, धान्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

अक्षय तृतीया पर प्यार भरे आत्मीय शुभकामना संदेश:
• मेरे प्यारे [नाम], अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर, मेरी कामना है कि आपका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
• आप मेरे लिए अनमोल हैं, और मेरी यही दुआ है कि आपके जीवन में कभी कोई कमी न हो। अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!
• जैसे सोना कभी मलीन नहीं होता, वैसे ही आपका जीवन भी हमेशा खुशियों से जगमगाता रहे। अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई!
• इस अक्षय तृतीया पर, मैं आपके लिए अपार प्रेम, खुशियां और सफलता की कामना करता हूँ।
• आपके साथ हर पल अक्षय है, और यह पर्व आपके जीवन में और भी खुशियां लाए। अक्षय तृतीया मुबारक हो!

समृद्धि और सफलता की कामना करने वाले शुभकामना संदेश:
• यह अक्षय तृतीया आपके व्यापार और करियर में नई ऊंचाइयां लेकर आए। सफलता आपके कदम चूमे!
• माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी न हो। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएँ!
• आपके सभी प्रयास सफल हों और आपको अक्षय लाभ प्राप्त हो। अक्षय तृतीया की हार्दिक मंगलकामनाएं!
• यह शुभ दिन आपके लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले और आपके जीवन को समृद्धि से भर दे।
• आपके जीवन में हमेशा बरकत बनी रहे, यही मेरी अक्षय तृतीया पर कामना है।

आप इन शुभकामना संदेशों को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या व्यक्तिगत रूप से भेजकर अपने प्रियजनों को इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं। यह न केवल आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है, बल्कि यह रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी