अप्रवासियों के लिए परिचित के आधार कार्ड की सुविधा

मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (00:34 IST)
जयपुर। देश में सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के अभियान के तहत अब अप्रवासी  भारतीय भी अपने परिचित के आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं।
 
 
भारत संचार निगम के सहायक महाप्रबंधक केके बरसर ने बताया कि अप्रवासी भारतीयों के आधार कार्ड नहीं होने से यह समस्या आ रही थी लेकिन अब वे परिचित के आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा मोबाइल नंबर के दुरुपयोग की शिकायत पर आधार कार्ड को अनिवार्य  किया गया है। बीएसएनएल के हैप्पी ऑफर की चर्चा करते हुए बरसर ने बताया कि 485 रुपए की योजना में  रोमिंग कॉल के साथ 50 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा और 43 प्रतिशत वैधता बढ़ाई गई है।
 
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि ग्राहकों की संख्या के हिसाब से जयपुर में बीएसएनएल का चौथा स्थान  है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में और भी पीछे है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी