ओस्लो में मनाई गई अंबेडकर जयंती

- सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक', ओस्लो से


 
गुरुवार, 14 अप्रैल को ओस्लो में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन धूमधाम से  मनाया गया। गुरुवार को ओस्लो में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती में  अनेक राजदूतों ने भाग लिया।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे नॉर्वे के पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज थूरे स्काई। हमारे राजदूत  एनएके ब्राउने ने सारगर्भित वक्तव्य देते हुए प्रकाश डाला कि किस तरह से अंबेडकर साहेब  ने संविधान में सहयोग दिया और किन-किन देशों के संविधानों का अध्ययन करके  संविधान लिखा गया।
 
अंबेडकर साहेब ने अपनी कमजोरी को कभी भी संविधान निर्माण में आड़े नहीं आने दिया।  अब हमारी बारी है कि हम अपना योगदान दें और जो भी पीड़ित, उपेक्षित, दलित और  कमजोर लोग हैं उन्हें सम्मान दें और उन्हें न्याय दिलाने में मदद करें और शिक्षा, भोजन,  सम्मान आदि दिलाने में सभी की मदद करें।
 
ओस्लो में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में जिस प्रकार दूतावास के सभी उपस्थित सचिव,  कार्यकर्ता सभी आगंतुकों का स्वागत कर रहे थे, वह सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत  श्रीलाल ने तबले पर और रोहिणी ने सितार वादन से वातावरण संगीतमय बना दिया।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें