भारतीय मूल के व्यक्ति को 3731 पाउंड का कार पार्क बिल मिला

लंदन। भारतीय मूल के एक वित्तीय अधिकारी को मध्य लंदन में महज 6 घंटे अपनी कार पार्क करने को लेकर 3731 पाउंड का भारी-भरकम बिल मिला है।
 
पिछले सप्ताह मनीष वधवानी अपनी पत्नी रिशा और 3 साल के बेटे को हाइड पार्क में विंटर वंडरलैंड मेले में ले गए थे जिसके बाद उन्हें नेशनल कार पार्क से यह बिल मिला।
 
मीडिया की खबर के अनुसार मध्य लंदन में पार्किंग बहुत महंगा होने के लिए जाना जाता है अतएव उन्होंने पहले से ही कार पार्क के लिए 5 पाउंड के सौदे की व्यवस्था की। उसके तहत वे 5 पाउंड में 12 घंटे तक कार खड़ी कर सकते थे, लेकिन जब वे अपनी कार के पास लौटे तब उन्होंने पया कि उन पर 3731 पाउंड का शुल्क लगा दिया गया।
 
बाद में यह पता चता कि इतना भारी-भरकम बिल कार पार्किंग की मशीनों की गड़बड़ी की वजह से आया जिन्होंने गलती से उन पर 3 महीने का बिल जोड़ दिया। 3 महीने पहले उन्होंने वहां गाड़ी खड़ी की थी। (भाषा)



 

वेबदुनिया पर पढ़ें