ध्रुव सेन मेयर की दौड़ में

शनिवार, 29 जुलाई 2017 (10:16 IST)
फार्मिंघम‍ मैसाचुसेट्‍स। फार्मिंघम में एक लम्बे समय से रह रहे, ध्रुव सेन नगर के मेयर पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि वे फार्मिंघम को एक स्मार्ट शहर बनाने का इरादा रखते हैं।
 
इंडिया न्यू इंग्लैंड न्यूज से उन्होंने कहा कि वे पिछले 25 से अधिक वर्षों से इस नगर में रह रहे हैं और वे इस नगर को एक स्मार्ट सिटी के तौर पर बदलना चाहते हैं। 
 
विदित हो कि सेन को वर्ष 2012 में फार्मिंघम क‍ी टाउन मीटिंग के एक सदस्य चुने गए थे और वे एक कम्प्यूटर कंसलटेंट है और उन्होंने बिजनेस वर्टिकल्स के हैल्थकेयर, फार्मा, फाइनेंस, रिटेल, ऑटोमैटिक ट्रेन कंट्रोल और अन्य बहुत से क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
 
इससे पहले के एक साक्षात्कार में सेन ने कहा था कि उन्हें स्थानीय चुनावों में लड़ने का पहले पहल विचार तब आया था जब उन्होंने चाहा कि वे स्‍थानीय सरकार में अपना योगदान करना चाहते हैं और चाहते
 हैं कि स्थानी‍य सरकार में भारतीय- अमेरिकियों की आवाज को भी सुना जाए।    

वेबदुनिया पर पढ़ें