डियान गुजराती फेडरल बेंच की दावेदार

न्यू यॉर्क। न्यू यॉर्क में सदर्न ड्रिस्ट्रिक्ट यूएस एटॉर्नी ऑफिस'स क्रिमिनल डिवीजन की ड‍िप्टी चीफ डियान गुजराती के नाम पर स्टेट'स ईस्टर्न ड्रिस्ट्रिट फेडरल बेंच में नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनके नाम पर नियुक्ति के लिए विचार कर रहे हैं।
 
इंडिया-वेस्ट डॉट कॉम की रिपोर्टर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प न्यू यॉर्क की फेडरल बेंच क‍ी नौ वैकंसीज को भरने के लिए कई दावेदार के नाम पर विचार कर रहे हैं। विदित हो कि इनमें से चार खाली स्थान ईस्टर्न ड्रिस्ट्रिक्ट, तीन ब्रुकलिन कोर्टहाउस और एक स्थान सेंट्रल इसलिप कोर्ट में है।
 
जानकारों का कहना है कि ट्रम्प ने एक सूची भेजी है जिसमें सीनेटर चक स्क्यूमर, कस्टन गिलीब्रैंड को नामित किया है। समझा जाता है कि व्हाइट हाउस से औपचारिक नियुक्तियों की शुरुआत की जानकारी नहीं दी है। हालांकि न्यूयॉर्क लॉ जर्नल रिपोर्ट में इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।     
 
विदित हो कि वर्ष 2012 के बाद से न्यू यॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के क्रिमिनल डिजीवन में उप प्रमुख का कार्य संभाल चुकी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी