वीजा धोखाधड़ी के मामले में एनआरआई को जेल

Webdunia
न्यूयॉर्क। तकनीक के इस्तेमाल से धोखाधड़ी और वीजा धोखाधड़ी के जुर्म में भारतीय मूल के रमेश वेंकट पोथुरू को जेल की सजा सुनाई गई है। 
 
इस मामले में रमेश पर आरोप था कि उसने भारत के कामगारों के लिए एच-1 बी वीजा और ग्रीन कार्ड के लिए अवैध फाइलिंग फीस के तौर पर 450,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की वसूली की। 
 
अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा-शुल्क प्रवर्तन के एक बयान के मुताबिक, वर्गो इंक एंड आयसिंग सॉल्यूशंस के पूर्व मालिक और संचालक रमेश (44) को एक साल और एक दिन की जेल की सजा सुनाई गई। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख