प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा ने बताया कि विभिन्न देशों में निवास कर रहे उत्तरप्रदेश के लोगों के हितों को ध्यान में रखने और उनकी शिकायतों का अविलंब समाधान करने के लिए एक नई वेबसाइट बनाई गई है, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
प्रमुख सचिव के अनुसार इस समिति में जिलाधिकारी को अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सदस्य, विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी या उपाध्यक्ष द्वारा नामित अधिकारी को सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी को सदस्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सदस्य तथा उप्र वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को सदस्य सचिव नामित किया गया है।
वेबसाइट में प्राप्त शिकायतों के समय से निबटारे के लिए प्रत्येक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (सीओ) तथा संबंधित विकास प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उपाध्यक्ष प्रवासी भारतीयों की वेबसाइट पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। (भाषा)