मेलबोर्न में रहने वाले सेदुनाथ प्रभाकर ने बुधवार को दो दिवसीय प्रदर्शन लगाई थी और संसद स्पीकर कोलिन ब्रूक्स, बहुसांस्कृतिक मंत्री रोबिन स्कॉट, भारतीय महावाणिज्यदूत मनिका जैन और भारतीय समुदाय के अन्य सदस्यों ने इस प्रदर्शनी को जनता के लिए खोला।
बडौदा स्कूल ऑफ आर्ट्स के पूर्व छात्र प्रभाकर ने कहा कि उनके सबसे पसंदीदा चित्र मशहूर इंजीनियर जॉन मोनाश और सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले रॉबर्ट मेन्जीस के हैं। प्रदर्शनी में शामिल अन्य हस्तियों में एडी कोइकी माबो, कैथी फ्रीमैन, शेन वार्न, रिकी पोंटिंग, स्टीव इरविन और जूलिया गिलार्ड हैं। (भाषा)