न्यू यॉर्क । मैनहटन, न्यू यार्क के पूर्व अमेरिकन एटार्नी, प्रीत भराड़ा ने पूर्व विधान सभा स्पीकर शेली सिल्वर की सजा के खिलाफ 13 जुलाई को ट्विटर पर अपने विचार रखे।
विदित हो कि भराड़ा ने सिल्वर के भ्रष्टाचार खिलाफ दी गई सजा को बदलने के मामले में कहा कि ' हमारे प्रमाण मजबूत थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कानून ही बदल दिया। मैं चाहता हूं कि मामले पर फिर से मुकदमा चलाया जाए। मामले के भविष्य पर भराड़ा का कहना था कि सजा का फैसला भी सेकंड सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने सजा से राहत दी थी।