श्रीति वढेरा ब्रिटेन के बैंक की प्रमुख नियुक्त

रविवार, 14 दिसंबर 2014 (00:25 IST)
लंदन। भारतीय मूल की श्रीति वढेरा को सैंटेंडर यूके का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। वे किसी प्रमुख ब्रिटिश बैंक की पहली महिला प्रमुख बनी हैं।
 
श्रीति ब्रिटेन की मंत्री रह चुकीं हैं और जनवरी में सैंटेंडर यूके के निदेशक मंडल में संयुक्त उप चेयरपर्सन के तौर पर शामिल होंगी, जिसके बाद वे मार्च में बैंक के चेयरमैन टेरेंस बर्न्‍स की जगह लेंगीं।
 
वढेरा 2007 से 2009 तक श्रममंत्री रहीं और वे ब्रिटेन की संसद के ऊपरी सदन की सदस्य भी रहीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें